मंगलवार, 30 नवंबर 2010

शेयर बाजार आजकल

आजकल शेयर बाजार में बिना किसी बात के हलचल मची हुई है उसका कारण साफ साफ अम्‍बानी वार है जिसमें कामनवैल्‍थ गेम -आदर्श घोटाला - 2 जी स्‍पेक्‍टम - मनी मैटर - रतन टाटा सुप्रीमकोर्ट सब एक ही लडाई के अलग अलग अध्‍याय है
लेकिन दोस्‍तो अभी लडाई बाकी है और रोचक रहेगी
लो राजा जी तो जा चुके और अब घर के राजा घरमंत्री पर संकट छाया है
मतलब साफहै कि कारपोरेट जंग जोरो पर है

बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

सूर्यचक्रम पावर कारपोरेशन लिमिटेड

आज एक नये शेयर सूर्यचक्रम पावर कारपोरेशन लिमिटेड पर चर्चा बी एस ई कोड 540579
वर्तमान प्राइस 22 रू के आसपास
क्‍यो खरीदे प्रमोटर को कम्‍पनी के भविष्‍य पर भरोसा है और वे अपनी होल्डिंग बढा रहे है
बुक वैल्‍यू 18 रू के आसपास । कुल आमदनी और प्राफिट में लगातार बढोत्‍तरी गत 5 वर्ष से ।
अफवाह गरम है कि राकेश झुनझुनवाला की भी इसमें रूचि है ।
अगर आप इसे खरीदने न चाहे तो भी इसको अपनी नजर से दूर करना समझदारी नही होगी

शनिवार, 2 अक्तूबर 2010

सोने के कंगन, चॉंदी की पायल
ओ बन्दिनी कैसे तुझे सुहाती होगी ।
अन्‍तरमन में संघर्ष छिपाये
तेरा जीवन जलता होगा
हंसी में छिपा क्रन्‍दन तेरा
भोले साथी को छलता होगा ।
अन्‍जाने अकेले में तो तेरी अंखिया भर आती होगी ।
महलो की दीवारे ओ सुहागन कैसे तुझे सुहाती होगी ।
जग की खुशियों पर न्‍योछावर , होगी कब तक तेरी चाहें
पलकों की डोरी से कब तक नापेगी प्रियतम की राहें ।
ओ बेबस किसकी ये खुशी
कि ओढी तूने ये बेबसी ।
आह
सुबह जब आंख खुलती होगी तन्‍हाई दिल में चुभती होगी
प्रियतम को पाने की चाहत में आखें तेरी फिर नींद में होती होगी ।

कैद होती ये पराई तो पंक्षी खुद उड आते
बान्‍धे बन्‍धन अपने हाथों कोई कैसे उनको खोले

ये तो बता बन्दिनी ये बन्‍धन कैसे तुझे सुहाते होगें

उड उड आने को आकुल पंक्षी मन तेरा
पंख बार बार तोलता होगा ।
आह
पंख कैसे काटे तूने ये निर्ममता याद तुझे आती होगी ।

भोले साथी की बाहों का घेरा क्‍या याद तुझे दिलाता होगा
उड उड आने को आकुल मन तेरा पंख बार बार फैलाता होगा ।

अब नये नये से साथी है तुम्‍हारे
महाफिल गुलजार और सुनहरे से दिन है तुम्‍हारें ।
अब तुमसे मिलना भी नहीं है और तुम्‍हे देखने की चाहत भी है

आह
तेरी बेबसी के आंसुओ ने जख्‍मी सा किया है कुछ
और तेरे संग की चाहत ने इन आंखो को ऑंसू अनमोल दिये है।

सजा ये तेरे संग के ख्‍वाबों को मिली है
बन के ऑंसू जमीं पे पडें है।

और तेरे अरमान बन के फूल गैर के चमन में खिले है।