शनिवार, 4 अगस्त 2007

हिन्‍दुस्‍तान अमेरिका बन जाये तो कैसा होगा

Akshargram Anugunj


लोगो अगर हिन्‍दुस्‍तान अमेरिका बन जाये तो कैसा होगा

अमेरिका जैसा होगा । सीधी सिम्‍पल बात
लेकिन भइया बहस ही करनी है तो फिर

मुददे कि बात तो ये है कि अमेरिका बनने के बाद सारे हिन्‍दी ब्‍लागरों के पास अइसन फालतू की बहसवा का टाइम नहीं रहेगा । रहेगा का

दूसरी चीज जो समझ में आती है कि हमारी आधी आबादी फिर आबादी बढाने में इन्‍टरेस्‍ट कम लेनी लगेगी , बस आबादी की प्रोब्‍लम साल्‍व

तीसरी बात हमारा प्रिय पडोसी कनाडा बनेगा या क्‍यूबा सोचना
चौथी बात सीता रीटा कैटरीना और शायद गीता से फिर हमारा मिलन होगा

पाचंवी बात लादेन महान की , तब हम लादेन को अपने प्‍यारे रूस - मतलब समझो यार - के खिलाफ मेक्सिको में यूज करने के बाद - परेशान रहेगें कि अब इसका क्‍या किया जाये और लादेन महान हमारी कुतुबमीनार को उडा देगा , दूसरी कहॉं से गिरायेगा । अमेरिका बनने के बाद भी हम दूसरी कुतुमीनार बनायेगें ही नहीं । जब लादेन दूसरी कुतुबमीनार को ढूढता फिरेगा तब हम उसे पकड कर जेल में डाल देगें । जेल से छूटने के बाद लादेन यहॉं पर सीनेटर का चुनाव लडेगा और वोट पाने के लिये दो कुतुबमीनार बनायेगा । एक उनके लिये जिन्‍हे एक कुतुबमीनार टूटने का गम हुआ और दो उनके लिये जिन्‍हे इस बात का गम हुआ कि हाये लादेन ने दो क्‍यो नहीं तोडी ।
तीन नहीं दो ही बनायेगा । अपनी कन्‍फयुजियत से खुश मती होओ ।
अगर अपनी कन्‍फयुजियत से खुश हो गये तो फिर तुम कभी भी अमेरिका महान नही बन पाओगे ।
टैगः , अनुगूँज" rel=tag>अनुगूँज