सोमवार, 21 जनवरी 2008

बडे दिनो बाद आया भालू दहाड मारते हुये

आज शेयर मार्केट धडाम हो गया । यानी भालू आज बैल पर भारी पडा । शेयर मार्केट में गिरावट आने पर भालू से और बढोत्‍तरी होने पर बैल से रूपांकित किया जाता है ।

बीएसई सेंसेक्‍स आज लगभग 1400 अंक गिरा

हर बडी गिरावट पर नये निवेशको को निवेश करने का मौका मिलता है लेकिन नये निवेशकों को अनाप शनाप में निवेश करने से बचना चाहिये । मजबूत फन्‍डामेन्‍टल वाली कम्‍पनियों को ढूढ कर रखो और गिरावट में फायदा उठाओ ।