शनिवार, 23 जून 2007

थोडी सी जानकारी शेयर बाजार के बारे में

ये मेरी थोडी सी जानकारी है जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ । आशा करता हूँ कि आप इसे बढाने में मेरी मदद करेगें ।

अगर आप कोई शेयर खरीदना चाहते है तो शेयर पसन्‍द करने के सामान्‍य मापदण्‍ड क्‍या हो सकते है
1- कम्‍पनी क्‍या काम करती है , क्‍या आपको पता है । अगर पता है तो क्‍या आप अनुमान लगा सकते है कि कम्‍पनी जिस कार्य / क्षेत्र में है वह आने वाले समय में कैसा रहेगा । अगर आप अनुमान लगाने के लिये तैयार है तो फिर आपका स्‍वागत है । लेकिन ध्‍यान रहे ये - इक आग का दरिया है और भीग के जाना है , डूब के नहीं ।
2- कम्‍पनी जिसका आप शेयर लेना चाहते है उसके कर्ता धर्ता कौन है अगर ये पता हो तो अच्‍छी बात । अगर असली गुरूघंटाल कौन है ये भी पता हो तो सोने में सुहागा
3- कम्‍पनी घाटे में है या लाभ मे , और आने वाले समय में क्‍या सम्‍भावना है । इसका अनुमान लगाना अतिआवश्‍यक है।
4- आपको शेयर की शेयर होल्डिग भी जाननी चाहिये , अर्थात किस के पास कितने शेयर है
5 - कम्‍पनी का कुल कारोबार की मात्रा घट रही है या बढ रही है ये जानना भी फायदेमन्‍द हो सकता है।
6- शेयर का रूझान अप है या डाउन । शेयर डिलीवरी का प्रतिशत क्‍या है ।
7- खबरो तक आप सर्वप्रथम पहुँचे ।
8- पी ई और ई पी एस का गुणा के बराबर शेयर की कीमत होनी चाहिये लेकिन ये कभी नही होता ।
9- बुक वैल्‍यु भी ध्‍यान रखनी चाहिये ।
10- फेस वैल्‍यु व मार्केट कैप की जानकारी भी होनी चाहिये
11 - डिवेडेन्‍ट व बोनस शेयर कब दिया ।
12- अपने क्षेत्र / सेक्‍टर की लीडर कम्‍पनियों से तुलना करनी चाहिये ।
ये तो सामान्‍य जानकारी है जिससे आप गहरे डूबने से बच सकते है।