शनिवार, 23 जून 2007

थोडी सी जानकारी शेयर बाजार के बारे में

ये मेरी थोडी सी जानकारी है जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ । आशा करता हूँ कि आप इसे बढाने में मेरी मदद करेगें ।

अगर आप कोई शेयर खरीदना चाहते है तो शेयर पसन्‍द करने के सामान्‍य मापदण्‍ड क्‍या हो सकते है
1- कम्‍पनी क्‍या काम करती है , क्‍या आपको पता है । अगर पता है तो क्‍या आप अनुमान लगा सकते है कि कम्‍पनी जिस कार्य / क्षेत्र में है वह आने वाले समय में कैसा रहेगा । अगर आप अनुमान लगाने के लिये तैयार है तो फिर आपका स्‍वागत है । लेकिन ध्‍यान रहे ये - इक आग का दरिया है और भीग के जाना है , डूब के नहीं ।
2- कम्‍पनी जिसका आप शेयर लेना चाहते है उसके कर्ता धर्ता कौन है अगर ये पता हो तो अच्‍छी बात । अगर असली गुरूघंटाल कौन है ये भी पता हो तो सोने में सुहागा
3- कम्‍पनी घाटे में है या लाभ मे , और आने वाले समय में क्‍या सम्‍भावना है । इसका अनुमान लगाना अतिआवश्‍यक है।
4- आपको शेयर की शेयर होल्डिग भी जाननी चाहिये , अर्थात किस के पास कितने शेयर है
5 - कम्‍पनी का कुल कारोबार की मात्रा घट रही है या बढ रही है ये जानना भी फायदेमन्‍द हो सकता है।
6- शेयर का रूझान अप है या डाउन । शेयर डिलीवरी का प्रतिशत क्‍या है ।
7- खबरो तक आप सर्वप्रथम पहुँचे ।
8- पी ई और ई पी एस का गुणा के बराबर शेयर की कीमत होनी चाहिये लेकिन ये कभी नही होता ।
9- बुक वैल्‍यु भी ध्‍यान रखनी चाहिये ।
10- फेस वैल्‍यु व मार्केट कैप की जानकारी भी होनी चाहिये
11 - डिवेडेन्‍ट व बोनस शेयर कब दिया ।
12- अपने क्षेत्र / सेक्‍टर की लीडर कम्‍पनियों से तुलना करनी चाहिये ।
ये तो सामान्‍य जानकारी है जिससे आप गहरे डूबने से बच सकते है।

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

aaur jankari dai

अनुनाद सिंह ने कहा…

भैया हरिमोहन,

जानकारी बहुत अच्छी लगी। ऐसे ही उपयोगी जानकरी संक्षेप में बांटते रहिये।

डॉ० अनिल चड्डा ने कहा…

नहीं बिल्कुल बुरा नहीं लगा क्योंकि बच्चों की बात का बुरा नहीं मानना चाहिये । और फिर बच्चों से उम्मीद भी तो नहीं करनी चाहिये कि उन्हे साहित्य की परख हो ।

हरिमोहन सिंह ने कहा…

सही बात है डा0 साहब मै अभी बच्‍चा ही हूँ ।

बेनामी ने कहा…

bahut badhiya bhai
aise logo ko mai namaskar karata hoo jo dusro ki madad karate hai

bahut badhiya jaankari hai
agle ka intezaar rahega , jyada ummeed ke saath.