रविवार, 14 दिसंबर 2008

आतँकवाद

जब सब तरफ आतँकवाद का शोर मचा है और मुम्‍बई में हमारे प्रभु वर्ग पर हमला हुआ है तबसे सब आतँकवाद की ही चर्चा कर रहे है तो मैं भी सोचता हूँ कि बहती गंगा में अपनी काली जुबान धो हर डालूं ।

अपना विचार है कि मुम्‍बई का हमला देश के लिये वरदान साबित हो सकता है अगर हमारे प्रभु वर्ग की आँखे खुल जाये और आतँकवाद पर गम्‍भीरता से सोचने लगे ।

अपना विचार है कि ये हमला तीसरे विश्‍व युद्व का पर्ल हार्बर है जिसके कारण अब भारत को गम्‍भीरता से विचार करना ही होगा कि अब उदासीनता की नीति जारी रखी जाये या कुछ किया जायें । तीसरा विश्‍वयुद्व शूरू हो गया है ये बात मै इसलिये कह रहा हूँ कि आतँक से आज पूरे विश्‍व में आप कही भी सुरक्षित नहीं है जहॉं बम नही फटते वहॉं विचारों में जंग है

अमेरिका की अतुलनीय सैन्‍य ताकत का मुकाबला करने के लिये आतँकवादियों ने धर्म का सहारा लिया है और उसे तकनीक के साथ मिलाते हुये बराबरी की टक्‍कर दे रहे है

धर्म हर व्‍यक्ति का पर्सनल मामला होता है लेकिन मुस्लिम समाज में धर्म व्‍यक्तिगत मामला न होकर एक पार्टी राजनैतिक दल की तरह कार्य करता है और अपने अनुयायियों की व्‍यक्तिगत आजादी खत्‍म करके कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की तरह कार्य करने लगता है और अन्‍य मत मानने वालों को विरोधी समझने लगता है ।

ये मुम्‍बई हमला मुख्‍यत भारत की अवधारणा पर चोट है भारत की मूल धारणा मेरी समझ में यह है कि हर विचार और मत का सम्‍मान किया जाना चाहिये और भारत हर उस इन्‍सान का देश है जो वसुधैव कुटुम्‍बकम में विश्‍वास करता है भारत केवल हिन्‍दु धर्म का देश नहीं है बल्कि वसुधैव कुटुम्‍बकम की धारणा में विश्‍वास रखने वाले हिन्‍दुओं का देश है और आतँकवादियों ने बम धमाके करके भारतवासियों की इस धारणा को बदलने का प्रयास किया है

उनकी साफ कूटनीति है कि या तो बदलो या फिर अकर्मण्‍य बन कर नष्‍ट हो जाओ ।

देखते है कि आने वाले वर्षो में भारत इसका क्‍या उत्‍तर देता है

गुरुवार, 24 अप्रैल 2008

नारद से कब होगी मुलाकात

भईया ये अक्षर ग्राम वाला नारद है न
तो इसको पढ पढ कर अपने को एक ख्‍वाहिश हुई मीनस इस नाचीज के दिल में एक तमन्‍ना जागी
कि अपनी भी कोई गडबडी मीन्‍स पोस्‍ट इसमें छप जाये पर आज तक ये सम्‍भव नही हो पाया
सोच सोच कर परेशान हू
कोई तो हल बताओ बिलागारो
जो बतायेगा उसकी 101 तमन्‍नाये होगी हॉं अगर दूसरी च्‍वाइस है तो 101 टिपनी मिलेगी उसको

तकनीकी भूत

आज मुझ पर तकनीकी जानकारी देने का भूत चढा है लेकिन सबसे पहले ये जानकारी देना आवश्‍यक है कि नीम हकीम खतरे जान इसलिसे किसी नुकसान के जिम्‍मेदार आप स्‍वंय होगे। फोल्‍डर गायब करना आपको आता ही होगालेकिन दूसरा भी उसको ढूढ लेता होगातो फिर आपको फोल्‍डर हाइड करने के दो अनोखे तरीके बताते है जिनको मिला करा आप अचूक रामबाण बना सकते हे
1 नया फोल्‍डर बनाये फिर उसकी properties > कस्‍टोमाइज - चेन्‍ज आइकन अब आपको select an icon list as below

sai khali jagah select karni hai

एंड अप्‍लाई ओके।

now second step

you see icon hide only new folder नेम sai pata chal raha hai

now second step rename this with alt+255 ( 255 with nums key pad)
हो गया न
अगर कुछ कुछ हुवा है तो मूझ तक पहु चाये
तब तक मै दूसरा तरीका सोचता हू

शनिवार, 19 अप्रैल 2008

कैमीकल लोचा

कैमीकल लोचा मुन्‍ना भाई वाला इसमें कुछ दम लगता है यारों , लेकिन मै इसे थिंकिग लोचा कहूगां क्‍योकि जितना ज्‍यादा बापू के बारे में सोचो । अजीब सा होने लगता है । आज मैं उनके आखिरी आदमी वाले विचार पर सोचने लगा तो लगा जैसे कि अपुन भी बहुत बडा विचारक हो गया है। आखरी आदमी वाला उनका वक्‍तव्‍य सेम टू सेम तो याद नहीं है लेकिन उसका मतलब कुछ ऐसा अपन समझा कि कोई भी आदमी खासकर नेता और सरकारी अधिकारी कर्मचारी अगर किसी काम को करते है और फैसला लेने में दुविधा महसूस करते है तो वो समाज के सबसे गरीब वंचित आदमी का ध्‍यान करे और अपने से पूछे कि इससे उस गरीब पर क्‍या असर पडेगा । बस दुविधा खत्‍म । लेकिन फिर मै सोचने लगा कि क्‍या बापू आज के अन्‍तरात्‍मा विहीन लोगो से मिलते तो क्‍या कहते

सोमवार, 21 जनवरी 2008

बडे दिनो बाद आया भालू दहाड मारते हुये

आज शेयर मार्केट धडाम हो गया । यानी भालू आज बैल पर भारी पडा । शेयर मार्केट में गिरावट आने पर भालू से और बढोत्‍तरी होने पर बैल से रूपांकित किया जाता है ।

बीएसई सेंसेक्‍स आज लगभग 1400 अंक गिरा

हर बडी गिरावट पर नये निवेशको को निवेश करने का मौका मिलता है लेकिन नये निवेशकों को अनाप शनाप में निवेश करने से बचना चाहिये । मजबूत फन्‍डामेन्‍टल वाली कम्‍पनियों को ढूढ कर रखो और गिरावट में फायदा उठाओ ।