त्राहि माम ,
त्राहि माम , कोई है आई टी कृष्णक्या कोई मदद कर सकता है मेरे कन्ट्रोल पैनल से फोल्डर आप्शन गायब हो गया है अब फोल्डर आप्शन वापस लाने के लिये क्या करना होगा आपरेटिग सिस्टम है xp Professional 2002 service pack 2
मै और मेरा ब्लाग
त्राहि माम , कोई है आई टी कृष्णक्या कोई मदद कर सकता है मेरे कन्ट्रोल पैनल से फोल्डर आप्शन गायब हो गया है अब फोल्डर आप्शन वापस लाने के लिये क्या करना होगा आपरेटिग सिस्टम है xp Professional 2002 service pack 2
प्रस्तुतकर्ता हरिमोहन सिंह पर 3:16 pm 2 टिप्पणियाँ
कोई मुझें नेट पर बच्चों के नाम की साइट बता सकता है क्या ।
प्रस्तुतकर्ता हरिमोहन सिंह पर 11:34 am 1 टिप्पणियाँ
लोगो अगर हिन्दुस्तान अमेरिका बन जाये तो कैसा होगा
अमेरिका जैसा होगा । सीधी सिम्पल बात
लेकिन भइया बहस ही करनी है तो फिर
मुददे कि बात तो ये है कि अमेरिका बनने के बाद सारे हिन्दी ब्लागरों के पास अइसन फालतू की बहसवा का टाइम नहीं रहेगा । रहेगा का
दूसरी चीज जो समझ में आती है कि हमारी आधी आबादी फिर आबादी बढाने में इन्टरेस्ट कम लेनी लगेगी , बस आबादी की प्रोब्लम साल्व
तीसरी बात हमारा प्रिय पडोसी कनाडा बनेगा या क्यूबा सोचना
चौथी बात सीता रीटा कैटरीना और शायद गीता से फिर हमारा मिलन होगा
पाचंवी बात लादेन महान की , तब हम लादेन को अपने प्यारे रूस - मतलब समझो यार - के खिलाफ मेक्सिको में यूज करने के बाद - परेशान रहेगें कि अब इसका क्या किया जाये और लादेन महान हमारी कुतुबमीनार को उडा देगा , दूसरी कहॉं से गिरायेगा । अमेरिका बनने के बाद भी हम दूसरी कुतुमीनार बनायेगें ही नहीं । जब लादेन दूसरी कुतुबमीनार को ढूढता फिरेगा तब हम उसे पकड कर जेल में डाल देगें । जेल से छूटने के बाद लादेन यहॉं पर सीनेटर का चुनाव लडेगा और वोट पाने के लिये दो कुतुबमीनार बनायेगा । एक उनके लिये जिन्हे एक कुतुबमीनार टूटने का गम हुआ और दो उनके लिये जिन्हे इस बात का गम हुआ कि हाये लादेन ने दो क्यो नहीं तोडी ।
तीन नहीं दो ही बनायेगा । अपनी कन्फयुजियत से खुश मती होओ ।
अगर अपनी कन्फयुजियत से खुश हो गये तो फिर तुम कभी भी अमेरिका महान नही बन पाओगे ।
टैगः anugunj, अनुगूँज" rel=tag>अनुगूँज
प्रस्तुतकर्ता हरिमोहन सिंह पर 11:23 am 2 टिप्पणियाँ
कल तारीख 13 जुलाई 2007 को सारे चैनल्स पर एक ही खबर थी , 14 साल के कक्षा 8 पास राजेश की जो सहारनपुर के पास किसी गॉंव का रहने वाला है जिसकी मॉं मजदूरी करती है पिता अर्द्वपागल है
जो अब हिन्दी भूल गया है और अब अमेरिकन लहजे में अग्रेंजी में बात करता है
चैनल्स में उसे बी टैक के छात्रो को पढाते दिखया जा रहा था ।
अपने तो कुछ समझ में नही आया ।
क्या आप कुछ समझे
प्रस्तुतकर्ता हरिमोहन सिंह पर 5:59 pm 2 टिप्पणियाँ
भारतीय शेयर बाजार का एक छोटा खिलाडी मगर लगता दमदार है नाम है विम्ता लैब्स vimta labs
२ से 3 साल तक निवेश के नजरिये से इसमे निवेश किया जा सकता है
करता क्या है विमता लैब
खुद जानकारी कीजिये इससे आपको पता चलगा कि किसी कम्पनी के बारे में जानकारी कैसे प्राप्त की जाती है
अगर कोई परेशानी हो तो आप मुझे बता सकते है मे उसे दूर करने का प्रयास करूगॉं
प्रस्तुतकर्ता हरिमोहन सिंह पर 10:31 am 2 टिप्पणियाँ
ये मेरी थोडी सी जानकारी है जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूँ । आशा करता हूँ कि आप इसे बढाने में मेरी मदद करेगें ।
अगर आप कोई शेयर खरीदना चाहते है तो शेयर पसन्द करने के सामान्य मापदण्ड क्या हो सकते है
1- कम्पनी क्या काम करती है , क्या आपको पता है । अगर पता है तो क्या आप अनुमान लगा सकते है कि कम्पनी जिस कार्य / क्षेत्र में है वह आने वाले समय में कैसा रहेगा । अगर आप अनुमान लगाने के लिये तैयार है तो फिर आपका स्वागत है । लेकिन ध्यान रहे ये - इक आग का दरिया है और भीग के जाना है , डूब के नहीं ।
2- कम्पनी जिसका आप शेयर लेना चाहते है उसके कर्ता धर्ता कौन है अगर ये पता हो तो अच्छी बात । अगर असली गुरूघंटाल कौन है ये भी पता हो तो सोने में सुहागा
3- कम्पनी घाटे में है या लाभ मे , और आने वाले समय में क्या सम्भावना है । इसका अनुमान लगाना अतिआवश्यक है।
4- आपको शेयर की शेयर होल्डिग भी जाननी चाहिये , अर्थात किस के पास कितने शेयर है
5 - कम्पनी का कुल कारोबार की मात्रा घट रही है या बढ रही है ये जानना भी फायदेमन्द हो सकता है।
6- शेयर का रूझान अप है या डाउन । शेयर डिलीवरी का प्रतिशत क्या है ।
7- खबरो तक आप सर्वप्रथम पहुँचे ।
8- पी ई और ई पी एस का गुणा के बराबर शेयर की कीमत होनी चाहिये लेकिन ये कभी नही होता ।
9- बुक वैल्यु भी ध्यान रखनी चाहिये ।
10- फेस वैल्यु व मार्केट कैप की जानकारी भी होनी चाहिये
11 - डिवेडेन्ट व बोनस शेयर कब दिया ।
12- अपने क्षेत्र / सेक्टर की लीडर कम्पनियों से तुलना करनी चाहिये ।
ये तो सामान्य जानकारी है जिससे आप गहरे डूबने से बच सकते है।
प्रस्तुतकर्ता हरिमोहन सिंह पर 2:57 pm 5 टिप्पणियाँ